पिकअप वैन से नौ हजार बोतल शराब बरामद
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के माधोपुर एसएसबी 20 वीं बटालियन बी कंपनी के जवानों ने सोमवार की अहले सुबह बीओपी मुड़हा घाट के समीप स्थित इटहरवा रोड से शराब से लदी एक पिकअप वैन जब्त किया है. जबकि, तस्कर व चालक भागने में सफल रहे. जब्त किये गये पिकअप नंबर (बीआर 01 जीई 6103) से […]
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के माधोपुर एसएसबी 20 वीं बटालियन बी कंपनी के जवानों ने सोमवार की अहले सुबह बीओपी मुड़हा घाट के समीप स्थित इटहरवा रोड से शराब से लदी एक पिकअप वैन जब्त किया है. जबकि, तस्कर व चालक भागने में सफल रहे. जब्त किये गये पिकअप नंबर (बीआर 01 जीई 6103) से नौ हजार बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. जिसकी कुल कीमत करीब 54 लाख 60 हजार रुपये आंका गया. कैंप कमांडर अरविंद कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जब्त वाहन व शराब को अग्रेतर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है.
दो गाड़ी से 484 लीटर शराब बरामद: सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम ओपी क्षेत्र के बाजार समिति परिसर में छापेमारी कर दो गाड़ी से 484 लीटर शराब बरामद किया है. इस संबंध में ओपी प्रभारी के बयान पर अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बताया गया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर तस्करों ने पिकअप वैन नंबर (बीआर 06 जीबी-7437) एवं कार नंबर (बीआर 01 ए-8165) से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखा है. सूचना के आलोक में सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस की गाड़ी देखकर शराब तस्कर भाग गए. शराब लदी दोनों गाड़ी को जब्त कर ओपी परिसर लाया गया.