पुलिस मुख्यालय के स्तर पर तैयार की जा रही रूपरेखा
Advertisement
गांवों में पुलिस अधिकारियों की लगेगी चौपाल
पुलिस मुख्यालय के स्तर पर तैयार की जा रही रूपरेखा एसपी से लेकर थानेदार तक सप्ताह में एक दिन गांव में बितायेंगे रात सीतामढ़ी : अब जल्द ही पुलिस अधीक्षक से लेकर थानेदार तक गांव में चौपाल लगायेंगे. इस क्रम में गांव-समाज में व्याप्त विवादों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जायेगा. राज्य पुलिस मुख्यालय […]
एसपी से लेकर थानेदार तक सप्ताह में एक दिन गांव में बितायेंगे रात
सीतामढ़ी : अब जल्द ही पुलिस अधीक्षक से लेकर थानेदार तक गांव में चौपाल लगायेंगे. इस क्रम में गांव-समाज में व्याप्त विवादों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जायेगा. राज्य पुलिस मुख्यालय के स्तर पर इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसके तहत सीतामढ़ी जिले में भी इस प्रकार की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यालय के स्तर से निर्देश प्राप्त होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. अभी हाल हीं में पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिस के अलाधिकारियों के साथ बैठक में इसके संकेत दिये हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय आम पब्लिक के और नजदीक आने के उद्देश्य से ‘पुलिस आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरू कर रही है.
उक्त कार्यक्रम में साफ तौर पर कहा गया है कि जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षक से लेकर थानेदार स्तर के अधिकारी गांव में हीं रात्रि विश्राम करेंगे. वहां ग्रामीणों के साथ उनकी चौपाल लगेगी तथा विभिन्न मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया जायेगा. थानेदार को हप्ते में एक दिन, डीएसपी को 15 दिन में एक दिन तथा एसपी को महीने में एक दिन किसी गांव में रात बिताने का निर्देश है. यहां तक कि रेंज में तैनात पुलिस महानिरीक्षक(आइजी) भी रेंज के जिलों में रातबितायेंगे. चौपाल में अगर किसी व्यक्ति के भूमि विवाद, संपत्ति विवाद समेत ऐसे किसी विवाद में जहां हत्या अथवा किसी बड़ी वारदात की आशंका हो उसे देखना है.
गांव में यह भी देखना है कि कहीं सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति तो नहीं है. साथ हीं दलित अथवा शोषित को किसी के द्वारा प्रताड़ित तो नहीं किया जा रहा है, यह भी पुलिस
अधिकारियों को देखकर उसका निष्पादन करना होगा. इसके लिए संबंधित अफसरों को प्रोफार्मा भरकर पुलिस मुख्यालय भेजना होगा. पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक(विधि-व्यवस्था) इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement