सीतामढ़ी : पोखर में डूबने से किशोरी समेत चार की मौत

कारिख महाराज की पूजा से पहले स्नान करने गये थे लोग सीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा थाने की विशनपुर गोनाही पंचायत के परसा महिंद गांव स्थित बड़का पोखर में रविवार की दोपहर स्नान के क्रम में डूबने से किशोरी समेत चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में गांव के अजीत राय की 12 वर्षीया पुत्री साजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 6:17 AM
कारिख महाराज की पूजा से पहले स्नान करने गये थे लोग
सीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा थाने की विशनपुर गोनाही पंचायत के परसा महिंद गांव स्थित बड़का पोखर में रविवार की दोपहर स्नान के क्रम में डूबने से किशोरी समेत चार लोगों की मौत हो गयी.
मृतकों में गांव के अजीत राय की 12 वर्षीया पुत्री साजन कुमारी, सत्यनारायण भगत के 22 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार व स्व गजाधर राय के 45 वर्षीय पुत्र राम विश्वास राय शामिल हैं.
ग्रामीणों ने पोखर में जाल फेंककर सभी को बाहर निकाल सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, गांव के ही जगन्नाथ भगत के घर शुक्रवार से ही कारिख महाराज की पूजा चल रही है.
भगत नवल पूर्वे के नेतृत्व में पूजा के दौरान लोग सायरा स्नान करने बड़का पोखर गये थे. भगत के डुबकी लगाने के बाद ग्रामीणों की भीड़ भी स्नान करने के लिए पोखर में कूद पड़ी. इसी क्रम में कुछ लोग गहरे पानी में डूबने लगे. चीखने-चिल्लाने के बाद कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन किशोरी समेत चार अन्य लोग गहरे पानी में डूब गये.

Next Article

Exit mobile version