चीन से लौटे युवक के घर आने पर प्रशासन अलर्ट

चिकित्सक ने जांच में नहीं पाया कोरोना का लक्षण चोरौत : चीन में रसोइया का काम कर घर लौटे बलराम मंडल नामक एक व्यक्ति को तबीयत खराब होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. बलराम भी थोड़ा डरा हुआ है. हालांकि पीएचसी में दिखाने के बाद चिकित्सकों ने कोरोना वायरस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 12:02 AM

चिकित्सक ने जांच में नहीं पाया कोरोना का लक्षण

चोरौत : चीन में रसोइया का काम कर घर लौटे बलराम मंडल नामक एक व्यक्ति को तबीयत खराब होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. बलराम भी थोड़ा डरा हुआ है. हालांकि पीएचसी में दिखाने के बाद चिकित्सकों ने कोरोना वायरस की आशंका से इनकार करते हुए बलराम को सावधानी बरतने का सुझाव दिया है.

बताया गया कि चोरौत उत्तरी पंचायत निवासी स्व रामचंद्र मंडल का पुत्र बलराम मंडल चीन में कुक का काम करता है. कोरोना वायरस फैलने के बाद वह नेपाल के रास्ते से घर लौटा है. सोमवार को वह अपने स्वास्थ्य जांच को लेकर स्थानीय पीएचसी के ओपीडी में पहुंचा.

जहां चिकित्सक डॉ जावेद अख्तर ने स्वास्थ्य जांच करते हुए कुछ आवश्यक सावधानी बरतने को कहा. बलराम को गर्म खाना, पानी अधिक पीने व दुकान पर बने सामान से परहेज करने को कहा.

उक्त मरीज के परिजन ने बताया कि वह चीन के एक शहर में कुक का काम करता है. जहां वह बीमार हो गया था. चीन में कोरोना वायरस के चपेट में आने की बात सुनने के कारण वह नेपाल के रास्ते रविवार को घर आ गया.

जिसके जांच को लेकर सोमवार को स्थानीय पीएचसी में लाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बलराम पिछले आठ साल से चीन में काम कर रहा हैं.

Next Article

Exit mobile version