अब एमओ के प्रभार में नहीं रहेंगे बीडीओ-सीओ
सीतामढ़ी : अब एमओ के प्रभार में बीडीओ एवं सीओ नहीं रहेंगे. सरकार ने बीडीओ व सीओ को एमओ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है. इस बाबत राज्य सरकार के स्तर से आदेश जारी कर दिया गया है. पत्र में आठ प्रखंडों के एमओ को अतिरिक्त प्रभार मिलने का उल्लेख किया गया है. […]
सीतामढ़ी : अब एमओ के प्रभार में बीडीओ एवं सीओ नहीं रहेंगे. सरकार ने बीडीओ व सीओ को एमओ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है.
इस बाबत राज्य सरकार के स्तर से आदेश जारी कर दिया गया है. पत्र में आठ प्रखंडों के एमओ को अतिरिक्त प्रभार मिलने का उल्लेख किया गया है. इसकी पुष्टि डीएसओ अरविंद कुमार मिश्र ने की है. गौरतलब है कि जिले के 17 में मात्र नौ प्रखंडों में ही अधिसूचित एमओ है. आठ प्रखंडों में अबतक बीडीओ व सीओ की एमओ के प्रभार में थे.
राशन कार्ड से आधार सीडिंग की तिथि बढ़ी : सीतामढ़ी. राशन कार्ड से आधार कार्ड की सीडिंग को राज्य सरकार ने एक बार और तिथि बढ़ायी है. वैसे यह तिथि अंतिम है. डीएसओ ने बताया कि 15 फरवरी 20 तक राशन कार्ड से आधार सीडिंग नहीं कराने पर संबंधित उपभोक्ता को हमेशा के लिए आपूर्ति के लाभ से वंचित हो जाना पड़ेगा.
15 फरवरी के बाद बिना आधार सीडिंग वाले राशन कार्ड को रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. बताया कि अगर राशन कार्ड में नाम-पता गलत हो और उसे सुधार कराना हो तो संबंधित उपभोक्ता आधार कार्ड के साथ डीलर के यहां जाकर उक्त समस्या का निदान करा सकते हैं.