लक्ष्मणानगर में बदमाशों ने की फायरिंग, बाइक सवार जख्मी
घटनास्थल से एक जोड़ा जूता बरामद, पुलिस कर रही जांच युवक के हाथ में लगी है गोली, अन्यत्र करा रहा है इलाज रिंग बांध से आ रहा था बाइक सवार, गली होकर भागा बदमाश सीतामढ़ी : शहर के लक्ष्मणानगर वार्ड नंबर-17 स्थित हजारी नाथ मंदिर के समीप मंगलवार की दोपहर पिस्टल से लैश दो बदमाशों […]
घटनास्थल से एक जोड़ा जूता बरामद, पुलिस कर रही जांच
युवक के हाथ में लगी है गोली, अन्यत्र करा रहा है इलाज
रिंग बांध से आ रहा था बाइक सवार, गली होकर भागा बदमाश
सीतामढ़ी : शहर के लक्ष्मणानगर वार्ड नंबर-17 स्थित हजारी नाथ मंदिर के समीप मंगलवार की दोपहर पिस्टल से लैश दो बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर फायरिंग कर दी. बाइक सवार युवक के हाथ में गोली लगी है. अचानक फायरिंग से मोहल्ले में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति कायम हो गयी.
सड़क से गुजर रहे लोग भी इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलने पर नगर थाने की गश्ती दल में शामिल दारोगा प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से एक जोड़ी जूता बरामद किया है. घटनास्थल पर खून भी बिखरा पाया गया है. बाद में नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
गोली से जख्मी बाइक सवार युवक की पहचान नहीं हो सकी है. उसके अन्यत्र इलाज कराने की बात सामने आ रही है. नगर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ आसपास के अस्पतालों में खोजबीन की, लेकिन जख्मी का कहीं पता नहीं चल सका.
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग दो बजे हजारी नाथ मंदिर के समीप कुछ मजदूर निर्माणाधीन मकान के पास काम रहे थे. इसी क्रम में अचानक गली से निकला दो युवक जिसकी उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष थी, अचानक रिंग बांध की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक, जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष थी, उस पर अचानक फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गयी. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
जख्मी युवक को खोजा जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक के पास पिस्टल था. हल्ला करने पर युवक की जान बच सकी. स्थानीय लोगों ने दोनों बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन दोनों भाग निकले. मालूम हो कि रिंग बांध का इलाका अपराध के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील रहा है. उक्त इलाके में हत्या, लूट व फायरिंग की कई घटनाएं हो चुकी है. ताजा घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.