जिले के 138 उर्वरक विक्रेताओं को मिला पॉस मशीन

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के तत्वाधान में जिला कृषि कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय उर्वरक विक्रेता संगोष्ठी सह पॉस मशीन वितरण कार्यक्रम संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:21 PM

डुमरा. कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के तत्वाधान में जिला कृषि कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय उर्वरक विक्रेता संगोष्ठी सह पॉस मशीन वितरण कार्यक्रम संपन्न हो गया. दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएओ ब्रजेश कुमार ने उपस्थित उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक क्षेत्र में डीबीटी से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दिया. उन्होंने उर्वरक की बिक्री पॉस मशीन से करने, प्राप्त उर्वरकों का ससमय एक्नॉलेजमेंट करने व उर्वरक बिक्री करते समय ध्यान रखने योग्य बिंदुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया. वहीं, कृभको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार ने उर्वरक विक्रेताओं को पॉस मशीन से उर्वरकों की बिक्री करने की पूरी प्रक्रिया को समझाया. पॉस मशीन मूवी ओसियन कंपनी के अभियंता रवि गुप्ता ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को पॉस मशीन का उपयोग करने संबंधी सभी तकनिकी पहलुओं की जानकारी दिया. बताया गया कि उक्त दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम में सीतामढ़ी जिले के विभिन्न प्रखंडों के 138 उर्वरक विक्रेताओं को नई पॉस मशीन उपलब्ध कराई गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version