11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से अधेड़ की मौत

घटना के बाद बेलसंड-सीतामढ़ी मार्ग पर लोगों ने किया हंगामा सरेह में मवेशी के लिए चारालाने गया था चंदर जमीन पर टूट कर गिरा था11 हजार वोल्ट का तार बेलसंड : थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी हनुमान पासवान के 50 वर्षीय पुत्र चंदर पासवान की मौत मंगलवार को करंट लगने से हो गयी. चंदर […]

घटना के बाद बेलसंड-सीतामढ़ी मार्ग पर लोगों ने किया हंगामा

सरेह में मवेशी के लिए चारालाने गया था चंदर
जमीन पर टूट कर गिरा था11 हजार वोल्ट का तार
बेलसंड : थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी हनुमान पासवान के 50 वर्षीय पुत्र चंदर पासवान की मौत मंगलवार को करंट लगने से हो गयी. चंदर की मौत का कारण बताया गया कि वह मवेशी के चारा के लिये ईंख का पगार छिलने गांव से पूरब सरेह में गया था. वहां से वापस लौटने के क्रम में सरेह में ट्रांसफार्मर के पास 11 हजार का वोल्ट का तार गिरा था. जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रही थी. जिसके चपेट में आने से चंदर बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीण चंदर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसंड पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने चंदर को मृत घोषित कर दिया.
विद्युत विभाग के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी : घटना से आक्रोशित होकर परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बेलसंड-सीतामढ़ी पथ के भोरहा चौक के पास रखकर टायर जलाकर एवं बांस बल्ला लगाकर दो घंटे तक सड़क को जाम कर हंगामा खड़ा दिया. लोग विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दयाशंकर प्रसाद, सीओ अरविंद प्रताप शाही, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान, मुखिया शंभु साह व जद यू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश भगत ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के परिजन को मुखिया की तरफ से कबीर अंत्येष्टि मद से तीन हजार दाह संस्कार के लिये दिया गया.
विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान ने 20 हजार पारिवारिक लाभ योजना मद एवं बिजली विभाग से भी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने तत्काल एक लाख रुपए देने की बात कही. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बहुत गरीब है, घरारी के जमीन के अलावे उसके पास कुछ भी नहीं है. मृतक की सबसे बड़ी एक लड़की है जो शादी करने लायक है. बाकी चार पुत्र है जो अबोध है. सबसे बड़ा पुत्र आठ साल का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें