जेल से रची गयी थी हत्या की साजिश

अनिल हत्याकांड सोनबरसा थाने की पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार देसी कट्टा, दो कारतूस, खोखा, मोबाइल व बाइक बरामद हत्यारों को मिली थी एक लाख रुपये की सुपारी 28 जनवरी को अनिल की गोली मार कर की गयी थी हत्या सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला गांव निवासी सोनेलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 1:16 AM

अनिल हत्याकांड

सोनबरसा थाने की पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
देसी कट्टा, दो कारतूस, खोखा, मोबाइल व बाइक बरामद
हत्यारों को मिली थी एक लाख रुपये की सुपारी
28 जनवरी को अनिल की गोली मार कर की गयी थी हत्या
सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला गांव निवासी सोनेलाल महतो के पुत्र अनिल महतो के हत्या की साजिश जेल से रची गयी थी. स्थानीय मंडल कारा में बंद सजायप्ता अपराधी शैलेंद्र महतो एवं शंकर महतो के द्वारा अनिल की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम(सोनबरसा थाना) ने शुक्रवार की रात सोनबरसा थाना क्षेत्र के परसा महिंद गांव के समीप छापेमारी कर हत्या में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इसमें भुतही गांव निवासी महेश मुखिया का पुत्र सिकिंद्र मुखिया एवं कुलदीप मुखिया का पुत्र सिकंदर मुखिया शामिल है.
इन बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अनिल महतो के हत्या की पूरी साजिश जेल से हीं रची गयी थी. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने इसका खुलासा किया है.
पूछताछ में पता चला है कि जेल में सजायप्ता अपराधी शैलेंद्र महतो एवं शंकर महतो के द्वारा अनिल की हत्या के लिए एक लाख की सुपारी तय की गयी थी. महेश महतो के पुत्र रंजीत कुमार के माध्यम से 10 हजार रुपये घटना से पहले तथा घटना के बाद 30 हजार प्राप्त किये हैं.
उसके बाद एक बाइक पर सवार होकर गिरफ्तार सिकिंद्र व सिकंदर के अलावा रंजीत चिरैया व मटियार के बीच तिरमुहान के निकट सड़क के पास पहुंचा. वहां सिकिंद्र मुखिया ने अनिल को धक्का मारकर साइकिल से गिरा दिया. वहीं सिकंदर व रंजीत अनिल को पकड़ लिया.
इसके बार सिकिंद्र ने अपने पास रखे देसी कट्टा निकालकर अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर अपने-अपने घर चले गये. हत्या में शामिल रंजीत की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में सोनबरसा थानाध्यक्ष के अलावा दारोगा मो एकरामुल खां पुलिस बल के साथ शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version