15 संगीन धाराओं में दर्ज है केस, सरकारी फाइल में दफन, पर अदालत में है जिंदा
अनुसंधान में लापरवाही से केस की गति धीमी एसपी राकेश राठी ने पकड़ी थी वित्तीय अनियमितता डुमरा कोर्ट : जिले के विभिन्न पंचायतों में वर्षों पूर्व हुए सोलर लाइट घोटाले को भले हीं सरकारी फाइलों में एक तरह से दबा दिया गया, लेकिन कोर्ट में मुकदमा अब भी जिंदा है. प्रभात पड़ताल में जिसका स्पष्ट […]
अनुसंधान में लापरवाही से केस की गति धीमी
एसपी राकेश राठी ने पकड़ी थी वित्तीय अनियमितता
डुमरा कोर्ट : जिले के विभिन्न पंचायतों में वर्षों पूर्व हुए सोलर लाइट घोटाले को भले हीं सरकारी फाइलों में एक तरह से दबा दिया गया, लेकिन कोर्ट में मुकदमा अब भी जिंदा है.
प्रभात पड़ताल में जिसका स्पष्ट कारण सामने आया है कि कतिपय कारणों से अनुसंधान में लापरवाही बरतने जाने के कारण कोर्ट में उक्त मुकदमे की कार्रवाई काफी धीमी हो गयी है. इसका सहज अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अबतक मात्र एक आरोपित के मुकदमे के आलोक में संज्ञान लिया जा सका है. जानकारी के अनुसार, मेजरगंज प्रखंड के मुखिया रहे अवधेश सिंह के खिलाफ 2011 में संज्ञान लिया गया था. श्री सिंह को पुलिस ने 15 सितंबर 11 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. करोड़ों रुपये के गंभीर वित्तीय अनियमितता वाले मुकदमे में अनुसंधान को लेकर पुलिसिया गतिविधि पर अब सवालिया निशान खड़ा होने लगा हैं.
15 धाराओं के तहत मुकदमा: सोलर घोटाले में फंसे आरोपित श्री सिंह पर कुल 15 धाराओं के तहत केस है. धारा 120 (बी), 406, 408, 409, 420, 467, 468, 469, 471, 472, 486, 487, ट्रेड मार्क अधिनियम की धारा 102, 103 एवं 104 के तहत मुकदमा दायर है. जबकि पुलिस ने साक्ष्य पाकर मुखियाें के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लेने में सफलता प्राप्त की थी. गौरतलब है कि जिले के 232 मुखियाें के खिलाफ सोलर लाइट की खरीद में वित्तीय अनियमितता को ले प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. तत्कालीन एसपी राकेश राठी ने अनुसंधानकर्ता पुपरी के तत्कालीन डीएसपी शशि शंकर कुमार को बनाते हुए मॉनिटरिंग खुद कर रहे थे.
कई मुखिया गये थे जेल: इस प्रकरण में फंसे मुखियाें में से दर्जन से अधिक को जेल भी जाना पड़ा था. इनमें सुरसंड प्रखंड की पठानपुरा पंचायत के मुखिया रहे कलीम अंसारी, डाढावारी के लालकिशोर चौधरी, मेजरगंज प्रखंड के अवधेश सिंह, हनुमाननगर के सुनील कुमार झा, नरेंद्र सिंह व मुकेश सिंह समेत अन्य शामिल थे.