बाजार, चौक-चौराहों व बसस्टैंड तक पसरा रहा सन्नाटा
इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पूरे बाजारमें पुलिस बल किये गये तैनात
सीतामढ़ी/सोनबरसा : हत्या, आर्म्स एक्ट, भयादोहन, जानलेवा हमला समेत कई संगीन मामलों में आरोपित कुख्यात इंदल महतो की हत्या से इलाके में खौफ है. मंगलवार को सोनबरसा बाजार स्वत:स्फूर्त बंद रहा.
दोपहर बाद तक कुछ छिटपुट दुकानों को छोड़कर पूरा बाजार के दुकान का शटर डाउन रहा. सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. बस स्टैंड समेत अन्य टैक्सी स्टैंड से आम दिनों की तरह सवारियां कम देखी गयी. सोमवार रात की घटना के बाद से लोग चौक-चौराहा पर एकत्र होकर बातचीत करने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं. बाजार में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.
मृतक के घर जुटे लोग स्थानीय थानाध्यक्ष के विरोध में नारेबाजी भी की. कहा कि क्षेत्र में अपराध बेलगाम है. वर्तमान थानाध्यक्ष के कार्यकाल में लगातार हत्या, डकैती व चोरी की घटनाएं हो रही है.
उधर, जिला मुख्यालय से विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त बल की अगले आदेश तक तैनाती की गयी है. किसी आशंका व विधि-व्यवस्था को लेकर बीडीओ ओमप्रकाश, सुरसंड सर्किल इंस्पेक्टर फारूख हुसैन, थानाध्यक्ष राकेश रंजन, दारोगा रंजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार राय समेत अन्य पुलिसकर्मी बाजार में कैंप कर रहे हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. मालूम हो कि सोमवार की देर शाम इंदल महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
केस सुलह नहीं करने पर हत्या को दिया अंजाम: मृतक इंदल महतो की मां शिवकली देवी के आवेदन के आधार पर मंगलवार को थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में 22 जून 2019 को पुत्र राकेश महतो उर्फ पहाड़ी की हत्या मामले में केस सुलह नहीं करने पर इंदल महतो की हत्या करने की बात कही गयी है.
प्राथमिकी में सोनबरसा गांव निवासी लालबाबू महतो, पुत्र ब्रजेश कुमार, राजेश महतो, भाई श्याम महतो, संजीत महतो एवं श्याम महतो के पुत्र रितिक कुमार को आरोपित किया गया है.
आरोपितों में श्याम महतो 22 जून 2019 को सोनबरसा स्टैंड में राकेश महतो उर्फ पहाड़ी की हत्या मामले का आरोपित है. वह अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. बताया है कि घर से बुलाकर उक्त आरोपितों ने इंदल की गोली मारकर हत्या कर दी. पूर्व में मृतक के भाई मुकेश कुमार उर्फ मुक्का की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में पुलिस से नोकझोंक: हत्या से गुस्साये परिजनों ने सोमवार की देर रात सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस का विरोध किया. इसको लेकर कुछ देर तक परिजन व सोनबरसा थाने की पुलिस से नोकझोंक होता रहा. मृतक के परिजन सोनबरसा थानाध्यक्ष राकेश रंजन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे थे.
मृतक के भाई का कहना था कि पिछले तीन साल के भीतर तीन भाइयों का मर्डर हो चुका है, मुजरिम खुलेआम घूम रहा है, लेकिन थानाध्यक्ष किसी की गिरफ्तारी नहीं कर रहे. परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव ले जाने पर अड़े थे. बाद में नगर थाने की पुलिस ने हस्तक्षेप कर परिजन को शांत किया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम हो सका.