मामूली विवाद पर पति-पत्नी ने खाया जहर, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
सीतामढ़ी :बिहार के सीतामढ़ी से हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. यहां मामूली विवाद में पति-पत्नी ने जहर खा लिया. घटना में जहां पति की मौत हो गयी, वहीं पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जाता है कि सीतामढ़ी के बेलसंड नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर चार के […]
सीतामढ़ी :बिहार के सीतामढ़ी से हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. यहां मामूली विवाद में पति-पत्नी ने जहर खा लिया. घटना में जहां पति की मौत हो गयी, वहीं पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जाता है कि सीतामढ़ी के बेलसंड नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर चार के बसौल गांव में रहने वाले दंपत्ति के बीच मामूली विवाद हुआ. इससे आवेश में आकर पति-पत्नी ने जहर खा लिया. घटना में पति सुजीत कुमार (28) की मौत हो गयी, जबकि, पत्नी (25) रजनी कुमारी को अस्पताल में दाखिल किया गया है. घटना के बाद दंपत्ति के दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना के कारणों का खुलासा नहीं
पुलिस ने बताया कि मृतक सुजीत कुमार फेरी का काम करता था. वह पत्नी के साथ पिता से अलग रहता था. सुजीत कुमार मिर्ची और हल्दी बेचकर घर लौटा था. इसके बाद पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुरुवार को झगड़ा इस कदर बढ़ा कि पति-पत्नी ने जहर खा लिया. देर शाम परिजनों को घटना की जानकारी मिली. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने सुजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि, रजनी को बेहतर इलाज के लिये सीतामढ़ी रेफर कर दिया. दंपत्ति के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इसका पता नहीं चला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.