होमगार्ड बहाली : प्रथम दिन दो प्रखंडों से 15 अभ्यर्थी चयनित
होमगार्ड के स्वच्छ नामांकन हेतु बहाली प्रक्रिया शुक्रवार को पुलिस केंद्र, डुमरा में शुरू की गयी.
सीतामढ़ी. होमगार्ड के स्वच्छ नामांकन हेतु बहाली प्रक्रिया शुक्रवार को पुलिस केंद्र, डुमरा में शुरू की गयी. होमगार्ड जिला कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि विज्ञापन संख्या 02/2011 के आलोक में डुमरा व बेलसंड के अभ्यर्थियों ने शारीरिक सक्षमता जांच में भाग लिया. डुमरा से कुल 422 एवं बेलसंड से 61 अभ्यर्थी शामिल हुए, 17 महिलाएं भी थी. डुमरा प्रखंड से 13 पुरुष व एक महिला, तो बेलसंड प्रखंड से एक पुरुष अभ्यर्थी यानी 15 अभ्यर्थी शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा में सफल हुए. — फर्जी प्राप्ति रसीद में एक अभ्यर्थी फंसा डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि डुमरा प्रखंड के पकटोला के रघुनाथ राय का पुत्र सोनू कुमार फर्जी प्राप्ति रसीद लेकर पहुंचा था. उससे गहन पूछताछ की गयी और उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ बहाली की प्रक्रिया की जा रही है. गलत ढंग से या फर्जीवाड़ा का प्रयोग कर बहाली प्रक्रिया को डिस्टर्ब करने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी. कमांडेंट के हवाले से डीपीआरओ ने बताया कि विज्ञापन संख्या 01/2009 के अभ्यर्थियों का शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा 11 व 12 सितंबर को है. डीएम रिची पांडेय ने भी पुलिस केंद्र पहुंच बहाली के लिए चयन प्रक्रिया का जायजा लिया. डीएम द्वारा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं पूरी पारदर्शिता के साथ बहाली प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने अभ्यर्थियों से भी बातचीत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है