15 लीटर चुलाई शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार
थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम इमली बाजार चौक पर छापेमारी कर 15 लीटर देसी चुलाई शराब व बाइक जब्त कर ली.
रीगा. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम इमली बाजार चौक पर छापेमारी कर 15 लीटर देसी चुलाई शराब व बाइक जब्त कर ली. वहीं, तस्कर भागने में सफल रहा. तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के सोनार गांव निवासी छोटू राम के पुत्र अमन कुमार के रुप में की गयी है. पुअनि सूर्यनारायण पासवान के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता मिली है. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आठ लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी सुप्पी. कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार के आवेदन पर शनिवार को बिजली चोरी मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के पकड़ी परसा गांव निवासी उदय कुमार यादव, पकड़ी निवासी रत्नेश राय, बरहरवा गांव निवासी रामजी प्रसाद, रविंद्र दास, राजपुर गांव निवासी मिथलेश देवी, बराही चिंतामन निवासी मालती देवी, मुकेश सिंह तथा रामविनय सिंह को आरोपित किया गया है. सभी पर टोका फंसाकर तथा मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, सभी पर अलग-अलग राशियों में जुर्माना भी लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है