11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉब कैंप में 15 बेरोजगार युवकों का हुआ चयन

बिहार सरकार, श्रम संसाधन वभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय में बुधवार को बजाज कैपिटल द्वारा एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया.

सीतामढ़ी. बिहार सरकार, श्रम संसाधन वभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय में बुधवार को बजाज कैपिटल द्वारा एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला नियोजन पदाधिकारी नंद किशोर साह ने की. बजाज कैपिटल के प्रतिनिधि राहुल कुनाल द्वारा जॉब कैंप में शामिल आवेदकों को जॉब संबंधी कार्य, कार्यस्थल, वेतन, भत्ता, प्रशिक्षण एवं कंपनी के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आवेदकों का साक्षात्कार भी लिया गया. वहीं, यंग प्रोफेशनल अमन कुमार द्वारा प्रतिभागी युवकों को उनके कैरियर मार्गदर्शन एवं रोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. एनएपीएस अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे अलग-अलग कार्यक्रमों समेत निजी क्षेत्र में कैसे रोजगार प्राप्त किया जा सकता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. कौशल प्रबंधक द्वारा तीन महीने का केवाइपी कोर्स पूरा कर अपने हुनर के जरिये किस प्रकार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में समझाया. जॉब कैंप में कुल 125 बायोडाटा प्राप्त किये गये. बाद में कंपनी द्वारा कुल 15 शिक्षित बेरोजगार युवकों का चयन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. जॉब कैंप को सफल बनाने में लिपिक संदीप कुमार, यंग प्रोफेशनल अमन कुमार, जिला कौशल प्रबंधक कुमार रितुराज एवं चंदन कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ अनीश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अवनीश कुमार, कार्यालय परिचारी सचिन कुमार, शिवशंकर प्रसाद, राजकिशोर कुमार व अन्य कर्मियों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें