अखाड़े का लाउडस्पीकर जब्त

सीतामढ़ी:सदर एसडीओ संजीव कुमार, सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय व डीटीओ राजेश चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने गुरुवार की रात शहर के राजोपट्टी स्थित दुर्गा पूजा समिति सह विजय अखाड़ा का लाउडस्पीकर जब्त कर लिया. पूजा समिति की माने तो जब्त करने की यह कार्रवाई रात के 9:45 बजे की गयी. प्रशासन की इस कार्रवाई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 12:22 AM

सीतामढ़ी:सदर एसडीओ संजीव कुमार, सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय व डीटीओ राजेश चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने गुरुवार की रात शहर के राजोपट्टी स्थित दुर्गा पूजा समिति सह विजय अखाड़ा का लाउडस्पीकर जब्त कर लिया. पूजा समिति की माने तो जब्त करने की यह कार्रवाई रात के 9:45 बजे की गयी. प्रशासन की इस कार्रवाई से पूजा समिति के लोग गुस्से में आ गये. शुक्रवार की सुबह पूजा स्थल के समीप अचानक सैकड़ों की भीड़ जुट गयी. इसकी खबर मिलने पर नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू ने प्रशासन से बात कर लाउडस्पीकर को लौटवा दिया. बता दें कि जब्त करने की उक्त कार्रवाई से सुबह में घंटों तक पूजा स्थल पर सन्नाटा पसरा था. प्रशासन ने सोनापट्टी स्थित भवानी पूजा समिति व रीगा रोड में एक पूजा स्थल पर लाउडस्पीकर को बंद कराया.

Next Article

Exit mobile version