पुपरी स्टेशन पर तोड़फोड़
पुपरी : स्थानीय जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और टिकट आरक्षण काउंटर पर तोड़-फोड़ की. इस घटना में आरक्षण केंद्र का कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गया. सहायक स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची. तब जाकर मामला शांत हुआ. तीन दिन में स्टेशन पर […]
पुपरी : स्थानीय जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और टिकट आरक्षण काउंटर पर तोड़-फोड़ की. इस घटना में आरक्षण केंद्र का कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गया. सहायक स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची. तब जाकर मामला शांत हुआ. तीन दिन में स्टेशन पर यह दूसरी घटना है.
बताया गया है कि सुबह में टिकट आरक्षण काउंटर पर यात्रियों की कतार लगी थी. कहा जा रहा है कि उन यात्रियों में कुछ असामाजिक तत्व व बिचौलिये किस्म के भी लोग शामिल थे. टिकट लेने के लिए पहले हम तो पहले हम के सवाल पर यात्रियों के बीच पहले तू-तू, मैं-मैं हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने आरक्षण काउंटर पर तोड़-फोड़ शुरू कर दी.
घटना में कंप्यूटर नीचे गिर गया और वह काम करना बंद कर दिया. फलत: रेलवे को करीब एक लाख रुपये राजस्व की क्षति हुई है. घटना के कारण दर्जनों यात्रियों को बिना टिकट ही घर लौटना पड़ा. वाणिज्य अधीक्षक रामचंद्र राम ने स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद को एक मेमो देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. गौरतलब है कि सोमवार को भी आरक्षण काउंटर पर मारपीट की घटना हुई थी.
टिकट बिचौलियों ने धंधा का विरोध करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक सदस्य को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. घटना से आक्रोशित परिषद के सदस्यों ने स्टेशन पर प्रदर्शन करने के साथ ही धरना दिया था. परिषद ने स्टेशन अधीक्षक से स्टेशन से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा समाप्त कराने एवं दलालों के चंगुल से टिकट आरक्षण केंद्र को मुक्त कराने की मांग की थी.