चूड़ी दुकान में आग से क्षति, अफरातफरी
सीतामढ़ी : नगर के जानकी स्थान मंदिर परिसर में मंगलवार की रात करीब दो बजे चुड़ी दुकान में आग से 70 हजार की क्षति हुई है. आग लगने का कारण करंट प्रवाहित बिजली के तार का दुकान के ऊपर टूट कर गिरना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बिजली की लाइन […]
सीतामढ़ी : नगर के जानकी स्थान मंदिर परिसर में मंगलवार की रात करीब दो बजे चुड़ी दुकान में आग से 70 हजार की क्षति हुई है. आग लगने का कारण करंट प्रवाहित बिजली के तार का दुकान के ऊपर टूट कर गिरना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बिजली की लाइन काटकर आग को काबू में किया.
जानकारी के अनुसार, मुन्नी देवी मंदिर परिसर में चुड़ी बेचकर जीविकोपाजर्न करती है. वह दुकान के ही एक भाग में बाल-बच्चों के साथ रहती है. उसके दुकान के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है, जो अचानक टूट कर दुकान पर ही गिर गया. यह महज संयोग था कि करंट प्रवाहित तार के संपर्क में कोई नहीं आया, वरना बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.
पीड़िता ने बताया कि आग से करीब 70 हजार की क्षति हुई है. वार्ड पार्षद इरशाद अहमद ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. पीड़ित परिवार ने सीओ को मुआवजा के लिए आवेदन दिया है.