13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Shree Yojana : पीएम श्री योजना: प्रथम फेज में जिले के 16 स्कूल चयनित

PM Shree Yojana : नयी शिक्षा नीति 2020 की अवधारणा के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की शिक्षा को समानता, न्यायसंगत व आनंदमय वातावरण में प्रदान करने के उद्देश्य

PM Shree Yojana : डुमरा, नयी शिक्षा नीति 2020 की अवधारणा के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की शिक्षा को समानता, न्यायसंगत व आनंदमय वातावरण में प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रखंडों के दो-दो सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत उत्कृष्ट बनाया जाएगा. उक्त योजना के तहत प्रथम फेज में जिले के पुपरी प्रखंड को छोड़ शेष सभी 16 प्रखंडों के एक-एक स्कूलों का चयन कर लिया गया है. वहीं शेष स्कूलों को चयन करने के लिए फेज-दो की शुरुआत की गयी है. बताया गया है कि बच्चों को उनकी दक्षता के अनुरूप चाइल्ड पैडागॉजी आधारित पाठ्यक्रम से शिक्षण कार्य संचालित किया जाएगा. इसको लेकर डीईओ ने सभी बीईओ व आवेदन के लिए चयनित 612 स्कूलों के एचएम को पत्र भेजकर बताया है कि 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से पीएम श्री पोर्टल पर आवेदन करना सुनिश्चित करेंगे. आवेदन प्राप्त होने के बाद सात अगस्त तक उसे जिला स्तर पर सत्यापन कर राज्य को अग्रसारित कर दिया जाएगा, फिर सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय के स्तर से 20 अगस्त को चयनित सूची जारी किया जाएगा.

PM Shree Yojana : प्रथम फेज में जिले के चयनित विद्यालय

• एमएस बनवारी, बैरगनिया

• एमएस हसनपुर बड़हरवा उर्दू, बाजपट्टी

• एमएस बखरी, बथनाहा

• एमएस पचनौर, बेलसंड

• एमएस बनौल, बोखरा

• एमएस परिगामा, चोरौत

• एमएस बेरवास, डुमरा

• एमएस रसूलपुर, मेजरगंज

• एमएस सिरसी, नानपुर

• एमएस सिरसिया बाजार, परिहार

• एमएस परसौनी चौक, परसौनी

• एमएस रमनगरा, रीगा

• एमएस बलीग़ढ, रुन्नीसैदपुर

• एमएस इंदरवा प्रथम, सोनबरसा

• एमएस घरवारा, सुप्पी

• एमएस कुम्मा, सुरसंड

PM Shree Yojana : क्या होगी पीएम श्री स्कूल की विशेषताएं

▪︎ चयनित स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदर्शित कर स्कूल की शिक्षा को उत्कृष्ट बनाना

▪︎ चयनित स्कूलों को आदर्श बनाकर सभी बच्चों का देखभाल व सीखने का एक विस्तृत श्रृंखला पेशकश करना

▪︎ स्कूलों में भौतिक बुनियादी ढांचे को मजबूत कर आवश्यक संसाधनों से लैस करना

▪︎ सभी बच्चों को बुनियादी स्तर से लेकर कक्षा बारहवीं तक सामान व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए उपयुक्त सुविधा प्रणाली स्थापित करना

PM Shree Yojana : क्या है पीएम श्री योजना

पीएम श्री योजना का पूरा नाम प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया है. इसका मुख्य उद्देश्य चयनित स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुरूप बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके व उनके शिक्षा पद्धति को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ना है. साथ ही 21वीं सदी के कौशल की जरूरतों के अनुरूप समग्र व पूर्ण विकसित नागरिक का निर्माण करना है.

PM Shree Yojana : क्या कहते है अधिकारी

उक्त योजना के तहत प्रथम फेज में जिले के 16 प्रखंडों में एक-एक स्कूल का चयन कर लिया गया है. शेष स्कूल के चयन के लिए द्वितीय फेज की शुरुआत की गयी है. आवेदन के लिए जिले के 612 स्कूलों को शार्टलिस्ट किया गया है. सभी स्कूलों को पोर्टल पर 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना है. जो एचएम आवेदन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

प्रमोद कुमार साहू, डीईओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें