जुगाड़ गाड़ी से 1620 बोतल देसी व विदेशी शराब जब्त, तस्कर फरार
स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के कुम्मा गांव से बाजपट्टी जानेवाली पथ में नवसृजित हाइस्कूल के
सुरसंड. स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के कुम्मा गांव से बाजपट्टी जानेवाली पथ में नवसृजित हाइस्कूल के समीप से नेपाल से जुगाड़ गाड़ी पर तस्करी कर लायी जा रही 1620 बोतल देसी व विदेशी शराब को जब्त की है. जबकि जुगाड़ गाड़ी का चालक सह तस्कर डायल 112 नंबर की पुलिस वाहन को आते देख भाग निकला. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि 50 कार्टन में रखी 300 एमएल का 1500 बोतल देसी व पांच कार्टन रखा 375 एमएल का 120 बोतल विदेशी शराब को जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि जब्त जुगाड़ गाड़ी में बनाए गए तीन तहखाने में शराब की कार्टन छुपाकर रखी गयी थी. वहीं पुलिस को चकमा देने के लिए शराब की कार्टन के ऊपर से भवन निर्माण से संबंधित सेंट्रिंग का सामान रख दिया गया था. ताकि किसी को शराब लदे होने की भनक नहीं लगे. डायल 112 पर प्रतिनियुक्त सअनि बबलू कुमार ने बताया कि वे मरुकी गांव की ओर से गश्ती कर लौट रहे थे. इसी बीच सेंट्रिंग का सामान लदी जुगाड़ गाड़ी का चालक पुलिस वाहन को देखते ही गाड़ी छोड़कर भागने लगा. संदेह होने पर पुलिस द्वारा ली गयी तलाशी में सेंट्रिंग के सामान के नीचे बनाए गए तीन तहखाने में छुपाकर रखी गयी 55 कार्टन देसी-विदेशी शराब बरामद की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है