142 पंचायतों में 16.10 करोड़ की लागत से बनेगा 163 खेल का मैदान

सरकार खेल के विकास को लेकर अब गांव-गांव ग्रामीण विकास विभाग के तहत मनरेगा से खेल का मैदान बनाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:11 PM

डुमरा. सरकार खेल के विकास को लेकर अब गांव-गांव ग्रामीण विकास विभाग के तहत मनरेगा से खेल का मैदान बनाएगी. खेलो इंडिया के तहत खेल के विकास व खिलाड़ियों को खेल के प्रति अभिरुचि बढ़ाने को लेकर जिले के 17 प्रखंडों के 142 पंचायतो में 16.10 करोड़ रूपये की लागत से 163 खेल के मैदान का निर्माण होगा, जो नए वर्ष में जिले की उपलब्धियों में शामिल होगा. इस महत्वकांक्षी योजना का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना से ऑनलाइन शिलान्यास किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस शिलान्यास का प्रसारण समाहरणालय के विमर्श कक्ष में किया गया. जिसमे डीएम रिची पांडेय, डीडीसी मनन राम, डीआरडीए निदेशक राजेश भूषण व मनरेगा डीपीओ गौतम कुमार विख्यात समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. बताते चले कि उक्त योजना को लेकर सरकार की सोच है ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की क्षमता में वृद्धि करने के साथ ही उन्हें बेहतर अवसर दिलाया जाए, ताकि ये खिलाड़ी अपने पसंदीदा खेल में बेहतर प्रदर्शन कर गांव व जिला का नाम रौशन कर सके. इसी सोच के तहत कुछ वर्ष पूर्व हाइस्कूलों में फुटबॉल के स्टेडियम निर्माण कराए गए थे. अब सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान के निर्माण की योजना बनायी है.

— ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को मिलेगा लाभ

गौरतलब है कि विभिन्न खेलों के अधिकांश खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों के ही होते है, लेकिन उन खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित साधन उपलब्ध नहीं होता है. इस कारण ऐसे खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यानी व्यवस्था खुद के स्तर से करनी पड़ती है. हालांकि अब वह दिन दूर नहीं जब सरकार के साधन से खिलाड़ी अभ्यास करेंगे. बताया गया है कि ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा खेलों इंडिया के तहत मनरेगा से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल का मैदान विकसित करने का निर्णय लिया है.

— तीन स्तर के होंगे खेल के मैदान

बताया गया है कि पहले चरण में चयनित जिले के 142 पंचायतों में 163 खेल के मैदान का निर्माण इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराया जाना है. सभी मैदान में अलग-अलग खेल विधाओं का ग्राउंड व ट्रैक रहेगा. इसके लिए जमीन के अनुरूप तीन स्तर के खेल मैदान होंगे. तीनों के लिए मानक स्टीमेट तैयार किए गए है. बड़े खेल मैदान चार एकड़ में होंगे तो मध्यम खेल का मैदान एक एकड़ से डेढ़ एकड़ में एवं छोटे खेल का मैदान एक एकड़ से कम में होंगे. उक्त खेल मैदान में विभिन्न खेलकूद सुविधाओं के साथ रनिंग ट्रैक व स्टोर रूम भी होंगे.

— योजना की अधिकतम लागत 10 लाख

ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग ने नरेगा सॉफ्ट पर खेल मैदान योजना की लागत की अधिकतम सीमा 10 लाख रूपये निर्धारित किया है. ग्राम सभा से उक्त योजना पारित कराने के बाद ही धरातल पर कार्य कराया जायेगा. बहरहाल, खेल के मैदान विकसित करने की सरकार की परिकल्पना की खिलाड़ी व खेल प्रेमी काफी तारीफ कर रहे हैं.

— प्रखंडवार खेल मैदानों की संख्या

प्रखंड संख्या

बैरगनिया 01

बाजपट्टी 08

बथनाहा 18

बेलसंड 06

बोखड़ा 08

चोरौत 07

डुमरा 10

मेजरगंज 07

नानपुर 06

परिहार 16

परसौनी 07

पुपरी 09

रीगा 13

रुन्नीसैदपुर 24

सोनबरसा 08

सुप्पी 08

सुरसंड 07

— क्या कहते हैं अधिकारी

ग्रामीण विकास विभाग के तहत मनरेगा से जिले के 142 पंचायतों के 163 खेल के मैदान का निर्माण कराया जाना है. इस कार्य का शिलान्यास गुरुवार को मुख्यमंत्री के द्वारा कर दिया गया है. उक्त खेल के मैदान का निर्माण इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार की सोच है कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की क्षमता में वृद्धि करने के साथ ही उन्हें बेहतर अवसर दिलाया जाए, ताकि ये खिलाड़ी अपने पसंदीदा खेल में बेहतर प्रदर्शन कर गांव व जिला का नाम रौशन कर सके.

रिची पांडेय, जिलाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version