डुमरा : जिला परिवहन विभाग के बार-बार निर्देश के बावजूद निबंधित वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (एनएसआरपी) लगाने का काम काफी धीमा है, जबकि यह प्लेट लगाने की कवायद करीब एक वर्ष से की जा रही है. अब तक यानी एक वर्ष में महज 1661 वाहनों पर ही उक्त प्लेट लग सका हैं.
बताया गया है कि मात्र 1907 वाहन मालिकों ने एनएसआरपी के लिए आवेदन दिया हैं, जिसमें 1905 वाहन मालिकों को प्लेट निर्गत कर दिया गया हैं. हालांकि इसमें से 1661 वाहन मालिक ही प्लेट हासिल कर पाये है. शेष 244 प्लेट कार्यालय मे पड़ा हुआ हैं. परिवहन कार्यालय के अनुसार, वर्ष 12-13 में कुल 7826 वाहन निबंधित हुए है.
* कब कितने वाहन निबंधित
बताया गया है कि वर्ष 09-10 में 9153 तो वर्ष 10-11 में 11364 वाहन का निबंधन हुआ. वर्ष 11-12 में 9850 वाहन का निबंध हुआ. उक्त वर्षो में सबसे अधिक बाइक का निबंधन हुआ. यानी कुल 32255 बाइक का निबंधन हुआ है. टेंपो व ट्रैक्टर की कुल संख्या 4429 है.
* प्लेट लगाने का शुल्क
परिवहन विभाग में कार्यरत कंपनी के अनुसार, एनएसआरपी लगाने का शुल्क अलग-अलग निर्धारित हैं. बाइक का 131 रुपये तो कार व जिप का शुल्क 335 रुपये है. इसी तरह टेंपो का 162 रुपये, बस-ट्रक का 310 रुपये एवं ट्रैक्टर व टेलर का 140 रुपया निर्धारित हैं.
* क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत डीटीओ राजेश चौधरी ने बताया कि विभाग के स्तर से वाहनों को निबंधित कर दिया जाता है. उक्त नंबर प्लेट की विशेषता से अधिकांश वाहन मालिक वाकिफ नहीं हैं. इस प्लेट के माध्यम से वाहन चोरी की घटनाओं अंकुश लगाया जा सकता है.