sitamarhi news : ऑटो से 174.3 लीटर शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

भुतही थाने की पुलिस ने मंगलवार को फुलकाहा मोड़ एनएच 22 से ऑटो की जांच में 174.3 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है.

By VINAY PANDEY | April 22, 2025 9:21 PM

सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस ने मंगलवार को फुलकाहा मोड़ एनएच 22 से ऑटो की जांच में 174.3 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव निवासी प्रकाश पासवान के पुत्र नीतीश कुमार पासवान के रुप में की गयी है. अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त ऑटो (बीआर 30 पी 8523) जब्त कर ली गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अगलगी में दो घर जल कर राख रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र की मधौलशानी पंचायत अंतर्गत रुपौली गांव में सोमवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में जयमंगल राय व हरिश्चंद्र राय का घर जलकर राख हो गया. पीड़त ने बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़े व फर्नीचर समेत करीब एक लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष इन्द्राणी राय की सूचना पर पहुंची अग्निशमन वाहन टीम द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. राजद महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इन्द्राणी राय व उनके पति राजद नेता सह अधिवक्ता लालबाबू राय ने पीड़ित परिवार को निजी कोष से आर्थिक सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है