चार दंडाधिकारी नदारद, कार्रवाई तय

फोटो नंबर-10 मौजूद सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य बोखड़ा : प्रखंड के बोखड़ा गांव में महावीरी झंडा का आयोजन किया गया है. गत दिन उत्पन्न विवाद के बाद गांव में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, मगर एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. मंगलवार को सीओ मनोज कुमार वर्मा व थानाध्यक्ष नफीस अहमद एक बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:03 PM

फोटो नंबर-10 मौजूद सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य बोखड़ा : प्रखंड के बोखड़ा गांव में महावीरी झंडा का आयोजन किया गया है. गत दिन उत्पन्न विवाद के बाद गांव में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, मगर एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. मंगलवार को सीओ मनोज कुमार वर्मा व थानाध्यक्ष नफीस अहमद एक बार फिर गांव का जायजा लेने पहुंचे थे. बीडीओ किशोर कुणाल भी जायजा लिये. सीओ श्री वर्मा व अवर निरीक्षक शशि कुमार ने बीडीओ को बताया कि सोमवार की रात दस से सुबह छह बजे तक दंडाधिकारी के रूप में बीएओ मणी रौशन शर्मा व नानपुर मनरेगा के कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. दोनों ड्यूटी से नदारद रहे. इसी तरह मंगलवार को सुबह छह से दोपहर दो बजे तक के लिए नानपुर पीओ मो अजहरूद्दीन व कृषि समन्वयक रवि रंजन की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इन दोनों को भी ड्यूटी से गायब पाया गया. बीडीओ ने बताया कि गायब दंडाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लिखा जायेगा. नानपुर थानाध्यक्ष नफीस अहमद गांव में गश्ती तेज कर दिये हुए है. मेला समिति के अध्यक्ष रामचंद्र राय व पवन कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को महावीरी झंडा का समापन हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version