पंस की बैठक हुई, कोरम को ले संशय

पुरनहिया : स्थानीय किसान भवन में पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को प्रमुख पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई. संचालन बीडीओ एके अंसारी ने किया. बैठक में मात्र छह पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए. कोरम पूरा हुआ कि नहीं, को लेकर संशय बना रहा. इस बाबत बीडीओ ने पंचायती राज विभाग के निदेशक से मार्गदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:03 PM

पुरनहिया : स्थानीय किसान भवन में पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को प्रमुख पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई. संचालन बीडीओ एके अंसारी ने किया. बैठक में मात्र छह पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए. कोरम पूरा हुआ कि नहीं, को लेकर संशय बना रहा. इस बाबत बीडीओ ने पंचायती राज विभाग के निदेशक से मार्गदर्शन की मांग करने बात कही. — क्या है पूरा मामला बता दे कि मुखिया इंद्रजीत पासवान व प्रमुख के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है. बैठक में सदस्यों ने दोनों पक्षों को सदन में आने को कहा ताकि विवाद का निपटारा किया जा सके. बता दे कि प्रमुख द्वारा मुखिया श्री पासवान से कथित तौर पर कमीशन की मांग की गयी है. कमीशन देने से इंकार करने पर श्री पासवान को अपमानित किया गया है. मुखिया के सहयोग में अन्य मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. बैठक में पीएचसी के कर्मी के लिए आवास, चाहरदीवारी व साफ-सफाई के लिए डीएम से निधि की व्यवस्था कराने की व्यवस्था की गयी. — अनुदान वितरण लंबित बैठक में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने डीजल अनुदान वितरण लंबित रहने व सीडीपीओ को वित्तीय प्रभार नहीं दिये जाने का मामला उठाया. पंसस राजेश कुमार सिंह व मुकेश पासवान ने कहा कि बिना बिजली आपूर्ति के विभाग द्वारा बिल भेज दिया जाता है. इस ओर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर सीओ देवेंद्र कुमार झा, बीइओ रवींद्र नाथ सिंह, त्रिलोकी नाथ शर्मा, पंसस अनीता देवी व सुदामा देवी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version