इंदिरा गांधी की 97 वीं जयंती मनी
शिवहर : नगर के हक मार्केट में बुधवार को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 97 वीं जयंती जिला प्रभारी मो असद की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. जिला प्रभारी श्री असद ने इंदिरा गांधी के […]
शिवहर : नगर के हक मार्केट में बुधवार को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 97 वीं जयंती जिला प्रभारी मो असद की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. जिला प्रभारी श्री असद ने इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इलाहाबाद में जन्मी श्रीमती गांधी ने गरीबी एवं दलितों के उद्धार के लिए समाजवाद और गरीबी हटाओ का नारा दिया. मौके पर उपस्थित कांग्रेसियों ने एक स्वर से आवाज उठाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बिहार के विकास के प्रति भेदभाव पूर्ण नीति अपना रही है. मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना, सिंचाई, शौचालय निर्माण में राशि की कटौती कर बिहार के विकास को अवरुद्ध कर रही है. समारोह में अरुण कुमार सिंह, मो जऊफ, मो जाकिर आलम, मो भोला समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.