10 हजार सक्रिय सदस्य बनायेगी सपा

सीतामढ़ी : जिला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को उर्दू मुहल्ला राजोपट्टी में हुई. जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में संगठन की समीक्षा एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से दो माह में जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत से लेकर बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 7:03 PM

सीतामढ़ी : जिला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को उर्दू मुहल्ला राजोपट्टी में हुई. जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में संगठन की समीक्षा एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से दो माह में जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत से लेकर बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. जिले में 10 हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में श्री चौहान ने कहा कि सपा जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए कमर कस लिया है. इसी दौरान सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुनील कुमार तिवारी को उपाध्यक्ष, एहतशाम अंजुम को महासचिव, सुधांशु शेखर झा को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया. पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सम्राट संतोष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में 50 सीट जितने का लक्ष्य लेकर पूरे बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर अपनी तैयारी जोरों से कर रही है. महासचिव एहतशाम अंजुम एवं मीडिया प्रभारी सुधांशु शेखर झा ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. मौके पर अजय कुमार उर्फ राधे भैया, उमेश मंडल, रामनरेश राय, सुमित कुमार, प्रशांत कुमार, स्वामी रंजन, योगेंद्र सिंह, शकील अहमद, राज नंदन यादव, अताउल्ला शेख, शिव सागर देवी, जितेंद्र पासवान, नसीम शेख, सतीश कुमार, मो मुनीस, डॉ रूपेश सिंह, मुरारी सिंह, प्रितेश कुमार, राजकुमार, पप्पू यादव, शिवनाथ साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version