नदारद पांच अभियंताओं से स्पष्टीकरण
बेलसंड : नगर पंचायत के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके से बगैर सूचना के कनीय अभियंता अशोक चंद्र मिश्र, प्रवेश कुमार ठाकुर व सहायक अभियंता राजेंद्र प्रसाद के अलावा पीएचइडी के सहायक व कनीय अभियंता नदारद थे. इसको लेकर सदस्यों ने कड़ी […]
बेलसंड : नगर पंचायत के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके से बगैर सूचना के कनीय अभियंता अशोक चंद्र मिश्र, प्रवेश कुमार ठाकुर व सहायक अभियंता राजेंद्र प्रसाद के अलावा पीएचइडी के सहायक व कनीय अभियंता नदारद थे. इसको लेकर सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जतायी. बीडीओ राजाराम पासवान ने भी गंभीरता से लिया और सदस्यों को आश्वस्त किया कि नदारद अभियंताओं से स्पष्टीकरण पूछने के साथ हीं उनके खिलाफ वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा. बैठक में चतुर्थ वित्त आयोग के तहत पेयजल, बीआरजीएफ के तहत सड़क व नाला निर्माण व 12 वीं वित्त आयोग के तहत पीसीसी का कार्य कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डा केके सिंह, सीडीपीओ गीता कुमारी, एमओ झुन्नू मल्लिक, बीएओ सुधाकर पांडेय व बीइओ अशोक कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.