जिला स्थापना दिवस की तैयारी शुरू

फोटो नंबर- 20 समाहरणालय सीतामढ़ी : 11 व 12 दिसंबर को जिला स्थापना दिवस पर तरह-तरह के कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है. डीएम डा प्रतिमा ने बुधवार को बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. मौके पर डीडीसी रमाशंकर प्रसाद सिंह, एडीएम द्वय डीएन मंडल व पारसनाथ सिंह, सदर एसडीओ संजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 7:03 PM

फोटो नंबर- 20 समाहरणालय सीतामढ़ी : 11 व 12 दिसंबर को जिला स्थापना दिवस पर तरह-तरह के कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है. डीएम डा प्रतिमा ने बुधवार को बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. मौके पर डीडीसी रमाशंकर प्रसाद सिंह, एडीएम द्वय डीएन मंडल व पारसनाथ सिंह, सदर एसडीओ संजीव कुमार, पुपरी एसडीओ एके सिंह व बेलसंड एसडीओ युनूस अंसारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद डीपीआरओ दीपक चंद्रदेव ने बताया कि डुमरा मैदान में स्थापना दिवस मनाया जायेगा. मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. कृषि मेला लगाया जायेगा. बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की जा रही है. — क्रिकेट व फुटबॉल मैच होगाडीपीआरओ ने बताया कि स्थापना दिवस के दौरान सद्भावना क्रिकेट व फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. रस्सा-कस्सी, म्यूजिकल चेयर व कबड्डी मैच का भी आयोजन होगा. सीतामढ़ी डायरी का विमोचन होगा. — 24 से कराटे प्रतियोगिता इधर, डीडीसी की अध्यक्षता में संपन्न एक बैठक में 24 व 25 नवंबर को राज्य स्तरीय भारत्तोलन व कराटे प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की गयी. यह प्रतियोगिता एमपी हाई स्कूल डुमरा में होना है. उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा के हवाले से डीपीआरओ ने बताया कि बालक व बालिका दोनों वर्ग की टीम भाग लेगी. बालकों के ठहरने की व्यवस्था एमपी हाई स्कूल में तो बालिकाएं कमला बालिका उच्च विद्यालय में ठहरेगी.

Next Article

Exit mobile version