अव्वल रहेगा स्थापना दिवस

सीतामढ़ी : लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को मेहसौल स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष फखरूद्दीन अली अहमद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि 28 नवंबर को गांधी मैदान, सीतामढ़ी में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाना है. वक्ताओं ने कहा कि उक्त समारोह पूरे जिले में अव्वल रहेगा. वहीं 17 प्रखंड अध्यक्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

सीतामढ़ी : लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को मेहसौल स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष फखरूद्दीन अली अहमद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि 28 नवंबर को गांधी मैदान, सीतामढ़ी में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाना है. वक्ताओं ने कहा कि उक्त समारोह पूरे जिले में अव्वल रहेगा. वहीं 17 प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कमेटी 22 को विस्तार करते हुए पटना कूच करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मो नाजीम, अब्दुल्ला, जमाल, मो तम्मने, मो जकाउल्ला, मो जमशैद, मो इम्तियाज, मो अनवर अली, समसैद, मो छोटे, कौशर अली, रहुला, मो मुन्ना, मो अशरफ, मो नियाज, शौकत अली, दलित सेना जिलाध्यक्ष हरजीतू पासवान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version