किसानों को लाभान्वित कराने का लिया संकल्प

फोटो नंबर- 21 समारोह में मौजूद पैक्स अध्यक्ष — पैक्स अध्यक्षों का सामूहिक अभिनंदन बैरगनिया : प्रखंड के पचटकी राम गांव में बुधवार को एक समारोह का आयोजन कर सभी आठों पैक्स अध्यक्षों का अभिनंदन किया गया. मौके पर सहकारिता से जुड़े लोगों ने मुसाचक पैक्स अध्यक्ष रामजनम साह, नंदवारा से करुणाकर चौधरी, बेलगंज से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

फोटो नंबर- 21 समारोह में मौजूद पैक्स अध्यक्ष — पैक्स अध्यक्षों का सामूहिक अभिनंदन बैरगनिया : प्रखंड के पचटकी राम गांव में बुधवार को एक समारोह का आयोजन कर सभी आठों पैक्स अध्यक्षों का अभिनंदन किया गया. मौके पर सहकारिता से जुड़े लोगों ने मुसाचक पैक्स अध्यक्ष रामजनम साह, नंदवारा से करुणाकर चौधरी, बेलगंज से हृदय नारायण चौधरी, परसौनी से शमसुल कमर खां, पताहीं से राजेश कुमार, पचटकी यदु से अमरनाथ जायसवाल, जमुआ से पूरन प्रसाद शाही व अख्ता पश्चिमी चकवा से निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एहरार हैदर खान को फूलों की माला पहना अभिनंदन किया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख डीपी चौधरी ने की. पैक्स अध्यक्षों ने पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने व सहकारिता से किसानों को लाभान्वित कराने का संकल्प व्यक्त किया. मौके पर बीसीओ जितेंद्र कुमार झा, बीएओ आमोद कुमार सिंह, प्रखंड व्यापार मंडल के अध्यक्ष ईश्वरचंद्र दीन, पूर्व मुखिया अनिल चौधरी, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र कुमार झा, पैक्स सचिव संजय ठाकुर व नसीम अख्तर समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version