स्वयं सेवक के चयन में अनियमितता
फोटो नंबर- 1 जनता दरबार में फरियादी व अन्य — वंचित अभ्यर्थी डीएम के जनता दरबार में गये — डीएम ने सुनी फरियादियों की गुहार सीतामढ़ी . समाहरणालय स्थित डीएम प्रकोष्ठ में गुरुवार को डीएम डा. प्रतिमा की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों फरियादियों ने डीएम को अपनी समस्याओं से […]
फोटो नंबर- 1 जनता दरबार में फरियादी व अन्य — वंचित अभ्यर्थी डीएम के जनता दरबार में गये — डीएम ने सुनी फरियादियों की गुहार सीतामढ़ी . समाहरणालय स्थित डीएम प्रकोष्ठ में गुरुवार को डीएम डा. प्रतिमा की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों फरियादियों ने डीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. नानपुर प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी ने डीएम को दिये आवेदन में बताया है कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से लगातार शिकायत मिल रही है कि मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत तालिमी मरकज के स्वयंसेवक के पद पर बिचौलियों से प्रभावित होकर अवैध रूप से चयन कर दिया गया है. रीगा प्रखंड के रामनगरा निवासी खुशबू निशा ने डीएम से शिकायत की है कि तालिमी मरकज से संबंधित मामलों में अधिकारियों द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. रून्नीसैदपुर प्रखंड के कौडि़या गांव निवासी रामवृक्ष महतो ने बताया है कि पड़ोसियों से जमीन संबंधी विवाद है, लेकिन प्रशासनिक शिथिलता के चलते उनका मामला नहीं सुलझ रहा है. डीएम ने संबंधित अधिकारी को जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीसी केके उपाध्याय, डीआरडीए निदेशक हरि शंकर राम दर्जनों विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे.