14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरा में 19 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, तस्कर फरार

डुमरा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की शाम विश्वनाथपुर लालू चौक के पास से 19 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है.

सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की शाम विश्वनाथपुर लालू चौक के पास से 19 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है. हालांकि बाइक सवार तस्कर शराब फेंक कर भागने में सफल रहा. सपुअनि मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 14 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को शिवहर गांव में छापेमारी कर देसी चुलाई शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिवहर गांव निवासी रघुनाथ मुखिया, स्नेही मुखिया एवं रामु मुखिया के रूप में की गयी है. डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि तस्कर के पास से 14 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें