समस्या को लेकर पूर्व सीएम को पत्र भेजा
सीतामढ़ी : वार्ड पार्षद सह जद यू नेता डॉ अमरनाथ गुप्ता ने पूर्व सीएम नीतीश कुमार को पांच सूत्री मांग-पत्र भेजा है. श्री गुप्ता ने पूर्व सीएम को बताया है कि सदर अस्पताल स्थित गहन चिकित्सा केंद्र (आइसीयू) में कार्यालय चल रहा है. आइसीयू प्रारंभ करने की मांग की गयी है. इसी प्रकार सदर अस्पताल […]
सीतामढ़ी : वार्ड पार्षद सह जद यू नेता डॉ अमरनाथ गुप्ता ने पूर्व सीएम नीतीश कुमार को पांच सूत्री मांग-पत्र भेजा है. श्री गुप्ता ने पूर्व सीएम को बताया है कि सदर अस्पताल स्थित गहन चिकित्सा केंद्र (आइसीयू) में कार्यालय चल रहा है. आइसीयू प्रारंभ करने की मांग की गयी है. इसी प्रकार सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के खराब फ्रिज-स्टेबलाइजर को दुरुस्त करते हुए तकनीकी कर्मी के लंबित वेतन भुगतान को शीघ्र करने, जर्जर बीएसइआरटी बस स्टैंड का जीर्णोंद्धार करते हुए लंबी दूरी का सरकारी बस परिचालन, सभापति पर लगे आरोप की जांच शीघ्र व गोयनका व महिला कॉलेज में रिक्त शिक्षकों के पदों को शीघ्र भर कर शैक्षणिक कैलेंडर लागू करने की मांग की है.