एएसवी ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

सीतामढ़ी : मांगों के समर्थन में अनशन के दौरान गत छह नवंबर को पटना में हुए लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने सीएम जीतन राम मांझी को पुतला फूंका. इस दौरान एएसवी मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांख्यिकी निदेशक रेणुलता व सांख्यिकी प्रधान सचिव के विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 5:02 PM

सीतामढ़ी : मांगों के समर्थन में अनशन के दौरान गत छह नवंबर को पटना में हुए लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने सीएम जीतन राम मांझी को पुतला फूंका. इस दौरान एएसवी मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांख्यिकी निदेशक रेणुलता व सांख्यिकी प्रधान सचिव के विरोध में नारे लगा रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि सरकार तामील मरकज, टोला सेवक, विकास मित्र व आंगनबाड़ी सेविका को बिना परीक्षा लिये बहाल कर मानदेय निर्धारित करते हुए पुन: मानदेय वृद्धि भी कर दी, जबकि एएसवी पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद मानदेय निर्धारित नहीं किया गया है. जो बेरोजगार के लिए अभिशाप है. मौके पर डुमरा प्रखंड अध्यक्ष राकेश झा, गंगा महतो, रमेश प्रसाद यादव, कुंदन झा, सहजाव, पंकज सिंह, अवधेश कुमार, मनीषा कुमारी, रामाकांत सिंह, गंगाधर यादव, वेद प्रकाश, रानी कुमारी, वंदना कुमारी, हरेंद्र कुमार, सुशील कुमार सुमन, गौतम, मुकेश कुमार, रौशन, वीरेंद्र कुमार व कुमारी अनीता समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version