सीतामढ़ी : नगर परिषद के पार्षदों की बैठक शुक्रवार को नगर पार्षद रानी देवी के निवास स्थान पर पूर्व उपाध्यक्ष युगल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में नगर निकाय क्षेत्रों में विभागीय स्तर पर कार्य कराने के लिए सात लाख 50 हजार तक के निर्णयों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया. उपस्थित पार्षद समेत अन्य ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सरकार के निर्देश कि सोलर लाइट का क्रय सरकार के ब्रेडा द्वारा करने के बावजूद स्थानीय स्तर पर बिहार रेडियो हाउस से नियम को दरकिनार कर मनोनकूल रुप से कुछ चहेते वार्डों में लगाया जा रहा है.
शेष वार्डों को वंचित किया जा रहा है. इससे आम जनता में नगर परिषद के कार्यशैली पर आक्रोश है. नगर के वार्ड संख्या-सात, 14, 15, 16, आठ, 18, 20 एवं 21 आदि वार्डों में लगातार पंपसेट से जलनिकासी मद में लाखों रुपया निकासी के निर्णय के बावजूद आज तक उक्त वार्डों में गंदे पानी का जलजमाव से आम जनता एवं छोटे-छोटे बच्चों को बीमारी का सामना करना पड़ रहा है.
बैठक में अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष इरशाद अहमद, पार्षद धनंजय कुमार, डॉ अमरनाथ गुप्ता, विजय कुमार मिश्रा, ओरम खातून, मंजु देवी, जुगेश्वर पासवान, रामनेक सिंह, इंद्रा गुप्ता, समाजसेवी संजय कुमार महाजन, पूर्व उपाध्यक्ष राधेकृष्ण प्रसाद, रकटू प्रसाद, सज्जन सुंदरका समेत अन्य लोग उपस्थित थे.