शिक्षा के कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान दे : डीडीसी

फोटो नंबर-9 व 10, बैठक में डीडीसी, डीइओ व अन्य — आयोजित हुई सर्वशिक्षा अभियान की बैठकडुमरा : समाहरणालय के सभाकक्ष व बीइपी कार्यालय में सर्वशिक्षा अभियान के तहत संचालित सभी कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. अध्यक्षता करते हुए डीडीसी रामाशंकर सिंह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा संबंधी कार्यों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:02 PM

फोटो नंबर-9 व 10, बैठक में डीडीसी, डीइओ व अन्य — आयोजित हुई सर्वशिक्षा अभियान की बैठकडुमरा : समाहरणालय के सभाकक्ष व बीइपी कार्यालय में सर्वशिक्षा अभियान के तहत संचालित सभी कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. अध्यक्षता करते हुए डीडीसी रामाशंकर सिंह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा संबंधी कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने जनता दरबार में मिले शिकायतों की सुनवाई करने व जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि अनाथालय से चार बच्चियों का नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में होना है, लेकिन उनके अभिभावक कौन होंगे व अवकाश के दिनों में वे कहां रहेंगी, इस बिंदु को विचारणीय रखा गया. बताया गया कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पुलिस पेट्रोलिंग रात्रि में हो रही है. विद्यालय भवन निर्माण की बाबत बताया गया कि पूर्व में भेजी गयी राशि का समायोजन करने व उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के बाद हीं आवंटन उपलब्ध कराया जायेगा. प्राथमिकता के आधार पर 15 अक्तूबर 2014 तक 334 विद्यालयों कमरा का निर्माण पूरा कराया गया है. शेष 908 निर्माण होना है. जिला स्थापना दिवस पर उड़ान पुस्तक का विमोचन होना है. जिसके लिए लेख आमंत्रित किये गये है. इसके अलावा प्रत्येक प्रखंडों में एक-एक मॉडल स्कूल का निर्माण कराया जायेगा. इधर विभाग की ओर से पहुंचे विशेष लेखा अधिकारी ने परियोजना के कार्यों की समीक्षा की. बताया गया कि सर्वशिक्षा अभियान में प्राप्त राशि का 99.1 प्रतिशत राशि व्यय कर दिये गये है. बैठक में डीइओ प्रेमचंद्र, डीपीओ जयशंकर ठाकुर, शैलेंद्र कुमार व रमेश चंद्रा समेत सभी बीइओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version