ॅ्नहर मामले में अलग है यह विद्यालय
— फोटो नंबर- 13 चेतना सत्र में शामिल बच्चे, 14 जिम करती छात्राएं डुमरी कटसरी (शिवहर) : प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय माधोपुर संुदर हाल में मध्य विद्यालय बना है. यह स्कूल जिले का ए-ग्रेड स्कूल है. सभी बच्चो को ड्रेस में व पढ़ते हुए पाया गया. एमडीएम बंद था. 420 में 360 बच्चे मौजूद है. […]
— फोटो नंबर- 13 चेतना सत्र में शामिल बच्चे, 14 जिम करती छात्राएं डुमरी कटसरी (शिवहर) : प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय माधोपुर संुदर हाल में मध्य विद्यालय बना है. यह स्कूल जिले का ए-ग्रेड स्कूल है. सभी बच्चो को ड्रेस में व पढ़ते हुए पाया गया. एमडीएम बंद था. 420 में 360 बच्चे मौजूद है. सभी शिक्षक क्लास ले रहे थे. इसी स्कूल की नाज फातमा को वर्ष 2012 में इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन किया गया था. बीमार हो जाने के कारण वह इससे संबंधित प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सका. भागलपुर में 27 नवंबर को बाल विज्ञान कांग्रेस में इस स्कूल के वर्ग-7 के छात्र सत्यम कुमार की परियोजना का चयन किया गया है. ——————————प्रधान शिक्षक नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि चावल के अभाव में एमडीएम बंद है. शिक्षक की भी कमी है. बावजूद स्कूल की व्यवस्था में सुधार कर संचालन किया जा रहा है. ——————————— प्रखंड में प्राथमिक स्कूलों की संख्या- — जिस स्कूल में हम पहुंचे उसका नाम- मध्य विद्यालय, माधोपुर, सुंदर — नामांकित बच्चो की संख्या- 420– कवरेज के वक्त मौजूद बच्चो की संख्या- 360– पदस्थापित शिक्षकों की संख्या- स्थायी-दो, नियोजित- तीन — कवरेज के वक्त मौजूद शिक्षक : पांच — स्कूल में कक्षाओं के लिए कमरे : छह — पेयजल : एक चापाकल है– शौचालय : हां — छात्राओं के लिए शौचालय : हां — लाइब्रेरी : नहीं — बिजली : नहीं — किचेन शेड : हां — खेल का मैदान : नहीं — एमडीएम मेनू के मुताबिक : बंद — किचेन की स्थिति : ठीक — एमडीएम चखनी पंजी : अद्यतन — एमडीएम के बाद शेष बच्चे : 350– बच्चो की साफ-सफाई : संतोषप्रद