जदयू सरकार में पंचायत राज की अनदेखी
सीतामढ़ी : भाजपा पंचायती राज कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप नारायण झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें वर्तमान सरकार पर पंचायती राज व्यवस्था पर अनदेखी का आरोप लगाया गया. जदयू की सरकार पंचायती राज व्यवस्था का विरोधी है. वर्तमान सरकार से बलवंत राव मेहता कमेटी की रिपोर्ट लागू कर जनप्रतिनिधियों को उचित […]
सीतामढ़ी : भाजपा पंचायती राज कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप नारायण झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें वर्तमान सरकार पर पंचायती राज व्यवस्था पर अनदेखी का आरोप लगाया गया. जदयू की सरकार पंचायती राज व्यवस्था का विरोधी है. वर्तमान सरकार से बलवंत राव मेहता कमेटी की रिपोर्ट लागू कर जनप्रतिनिधियों को उचित भत्ता व सुविधा देने को कहा गया. आगे जिला एवं राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम भी तय किया जायेगा. भविष्य में पंचायती राज का चुनाव दलीय आधार पर कराने की मांग की गयी. बैठक में अजय भगत, विधायक मोतीलाल प्रसाद, विजय झा, आशुतोष सिंह, विशुन देव राय, अभिमन्यु मिश्र, मदन बैठा, पाचू ठाकुर, राम बाबू सिंह, अशोक पासवान, गजेंद्र साह शामिल थे.