profilePicture

आवासीय होटल में छापेमारी, तीन धराये

फोटो-40 छापेमारी करती पुलिससीतामढ़ी : नगर के किरण चौक स्थित एक आवासीय होटल में अपराधियों के ठहरने की सूचना पर नगर थाना, डुमरा थाना तथा मेहसौल ओपी की पुलिस ने शनिवार की शाम छापेमारी की. एसपी नवल किशोर सिंह के निर्देश पर डुमरा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में क्यूआरटी के जवानों ने होटल विश्राम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 10:02 PM

फोटो-40 छापेमारी करती पुलिससीतामढ़ी : नगर के किरण चौक स्थित एक आवासीय होटल में अपराधियों के ठहरने की सूचना पर नगर थाना, डुमरा थाना तथा मेहसौल ओपी की पुलिस ने शनिवार की शाम छापेमारी की. एसपी नवल किशोर सिंह के निर्देश पर डुमरा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में क्यूआरटी के जवानों ने होटल विश्राम, होटल पार्क, होटल अतिथि, होटल पंचवटी में एक साथ घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान इन होटलों में मदिरापान करते तीन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इनमें राम बली सिंह, अंशु कुमार के अलावा एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. दो बाइक भी बरामद किया गया है. तीनों को पूछताछ के लिए नगर थाना ले जाया गया है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को छापेमारी की पहले हीं भनक मिल चुकी थी, इसलिए वह भाग निकले. किस होटल में ठहरने की सूचना थी? इसका खुलासा नहीं हो पाया है. डुमरा थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के निर्देश के आलोक में उक्त छापेमारी की गयी है. पुलिस दल के छापेमारी के लिए पहुंचते हीं सिंहवाहिनी मार्केट में हड़कंप मच गया. छापेमारी में अनि विवेक कुमार जायसवाल, मेहसौल ओपी के अनि संतोष कुमार शर्मा के अलावे क्यूआरटी एवं बीएमपी के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version