प्रधानाध्यापक पर अनियमितता का आरोप

रीगा : प्रखंड युवा जद यू के अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल ने राजकीय मध्य विद्यालय कुशमारी के प्रधानाध्यापक लालबाबु प्रसाद गुप्ता पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए डीइओ व बीडीओ को आवेदन दिया है. बताया है कि एमडीएम में व्यापक लूट की जा रही है. मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 5:01 PM

रीगा : प्रखंड युवा जद यू के अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल ने राजकीय मध्य विद्यालय कुशमारी के प्रधानाध्यापक लालबाबु प्रसाद गुप्ता पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए डीइओ व बीडीओ को आवेदन दिया है. बताया है कि एमडीएम में व्यापक लूट की जा रही है. मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिया जाता है. उपस्थिति 600 बच्चों की दिखायी जाती है, जबकि उपस्थित तकरीबन 200 के आसपास होते है. सप्ताह में दो दिन एमडीएम बंद रहता है, बावजूद हाजिरी पूरे सप्ताह की बनायी जाती है. विद्यालय परिभ्रमण के लिए 10 माह पूर्व राशि निकाल लेने के बाद भी अब तक परिभ्रमण नहीं कराया गया है. इधर प्रधानाध्यापक श्री गुप्ता ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. कहा है कि निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version