राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने की अपील

सीतामढ़ी : बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूल निवासी संघ की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 25 दिसंबर से होनेवाली राष्ट्रीय अधिवेशन में जिला से अधिक से अधिक लोगों के भाग लेेने की अपील की गयी. राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध यादव ने अधिवेशन के प्रचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:02 PM

सीतामढ़ी : बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूल निवासी संघ की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 25 दिसंबर से होनेवाली राष्ट्रीय अधिवेशन में जिला से अधिक से अधिक लोगों के भाग लेेने की अपील की गयी. राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध यादव ने अधिवेशन के प्रचार प्रसार के लिए प्रखंड स्तर पर बैठक कर तैयार करने पर बल दिया गया. बामसेफ के जिलाध्यक्ष पुनीत बैठा ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि आप अपने स्तर से लोगों को संगठित करते हुए सहयोग राशि एकत्रित करने पर बल दिया. बैठक में कमल किशोर राम, विश्वनाथ राय, फेकू सिंह, विंदेश्वर पासवान, फेकन साह, विजय कुमार मंडल, विनोद बिहारी मंडल, प्रो शशि भूषण सिंह, विंदेश्वर मंडल, शत्रुध्न बैठा समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version