उद्यान की स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन : मनोज
सीतामढ़ी : राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने डीएम से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मिल कर नगर के एकमात्र उद्यान की दुर्दशा एवं अव्यवस्था की ओर ध्यान दिलाते हुए समुचित सुधार की मांग की है. साथ हीं कहा है कि लोकहित एवं पर्यावरण हित में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो राजद धरना देगा […]
सीतामढ़ी : राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने डीएम से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मिल कर नगर के एकमात्र उद्यान की दुर्दशा एवं अव्यवस्था की ओर ध्यान दिलाते हुए समुचित सुधार की मांग की है. साथ हीं कहा है कि लोकहित एवं पर्यावरण हित में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो राजद धरना देगा और वह स्वयं उपवास पर बैठेंगे. डीएम ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. डीएम को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि इस उद्यान के संचालन के लिए वर्षों पूर्व गठित कमेटी के कई जिम्मेवार सदस्यों की मृत्यु और कमेटी के पुनर्गठन न होने से संचालन ठप पड़ गया है. उद्यान के गार्ड को लंबे समय से वेतन न मिलने की वजह से इसकी सुरक्षा नहीं हो रही है, जिससे उद्यान में लगे पेड़ पौधों को नुकसान हो रहा है. साथ हीं चोरी भी हो रही है. टहलने के मार्ग पर झाड़ी के आने से अवरोध है. पेड़ पौधा की देखभाल, उचित सफाई और सिंचाई न होने से इनकी स्थिति बिगड़ गयी है. चारों ओर गंदगी बिखरा पड़ा है. पूर्व में आपके द्वारा इस मामले में पहल का निदेश दिया गया था, किंतु संबंधित पदाधिकारी की बदली की वजह से कोई पहल नहीं हो पाया. लाइट व्यवस्था, सिंचाई व्यवस्था मौजूद रहने के बावजूद न तो कोई लाइट जलाने वाला है और न हीं कोई सिंचाई करनेवाला, जिससे पूरा अंधेरा रहता है और पौधों की हरियाली प्रभावित है. उद्यान के जो किरायेदार है, वह व्यवस्था भी बेहद खराब स्थिति में है.