ज्वलंत मुद्दों को लेकर संघर्ष का संकल्प

सीतामढ़ी : जिला दलित सेना की बैठक रविवार को कलावती निवास अमघट्टा में जिलाध्यक्ष हरजीतू पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दलित सेना को प्रखंड, जिला एवं पंचायत स्तर पर मजबूती के लिए चर्चा की गयी. साथ हीं प्रखंड एवं जिला कमेटी के सदस्यों को मनोनीत पद का पत्र के साथ सदस्यता ग्रहण करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:02 PM

सीतामढ़ी : जिला दलित सेना की बैठक रविवार को कलावती निवास अमघट्टा में जिलाध्यक्ष हरजीतू पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दलित सेना को प्रखंड, जिला एवं पंचायत स्तर पर मजबूती के लिए चर्चा की गयी. साथ हीं प्रखंड एवं जिला कमेटी के सदस्यों को मनोनीत पद का पत्र के साथ सदस्यता ग्रहण करायी गयी. जिले में दलितों अल्पसंख्यकों को जन समस्या एवं ज्वलंत मुद्दों को लेकर दलित सेना सघन अभियान चलायेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कमेटी को मजबूती प्रदान करते हुए दलितों को जाति समुदायों से ऊपर उठ कर दबे कुचले, असहाय लोगों को मदद करेगी, जो किसी भी जाति अथवा धर्म का हो. मौके पर 28 नवंबर को गांधी मैदान, सीतामढ़ी में आयोजित लोजपा स्थापना दिवस को सफल बनाने का आह्वान किया गया. बैठक में राम स्वार्थ पासवान, सउद आलम, राम बाबू महतो, अमजद खान, अमरनाथ पासवान, शंभु पासवान, नागेश्वर पासवान, अभिषेक कुमार, भाग्य नारायण सहनी, केवल पासवान, विनोद पासवान, मदन कुमार, फखरूद्दीन अली अहमद, अलाउद्दीन अंसारी, प्रेम पासवान, देवन पासवान, नथुनी पासवान, झरी लाल पासवान, राम एकबाल राय, सुशीला देवी पासवान, विजय मंडल, लाल बाबू मंडल एवं ब्रजकिशोर पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version