महाधरना में खुलेगी मोदी सरकार की पोल
बाजपट्टी : स्थानीय खादी भंडार में रविवार को प्रखंड राजद की बैठक अध्यक्ष मो असफाक उर्फ चांद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें चार दिसंबर को पटना के जेपी गोलंबर पर आयोजित महाधरना को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार जनता को सपना दिखा कर व […]
बाजपट्टी : स्थानीय खादी भंडार में रविवार को प्रखंड राजद की बैठक अध्यक्ष मो असफाक उर्फ चांद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें चार दिसंबर को पटना के जेपी गोलंबर पर आयोजित महाधरना को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार जनता को सपना दिखा कर व झूठी घोषणाओं के बल पर सत्ता हासिल कर ली है. महाधरना में इसी का पोल खोला जायेगा. राजद के वरीय नेता सुधीर कुंवर ने कहा कि बाजपट्टी विस क्षेत्र में राजद का जनाधार मजबूत है. श्री कुंवर ने बाजपट्टी विस को राजद के खाता में लाने की मांग की. मौके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष चंद्रजीत यादव, देवेंद्र यादव, बउवे जी राय, मुखिया जिलानी, संजय यादव, देवी लाल, मो नेयाज अहमद व मो मन्नान समेत अन्य मौजूद थे.