एफसीआइ पर फिर 25200 रुपये जुर्माना
फोटो नंबर-1 रैक यार्ड पर अनलोड खाद्यान्न सीतामढ़ी . सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के रैक यार्ड पर एफसीआइ व बेयर हाउस का खाद्यान्न आया है. पंजाब से 42 बोगी यानी 51 हजार 500 बोरा चावल आया है. इसकी पुष्टि माल अधीक्षक एकनाथ झा ने की है. इधर, एक बार फिर माल गाड़ी से खाद्यान्न अनलोड करने […]
फोटो नंबर-1 रैक यार्ड पर अनलोड खाद्यान्न सीतामढ़ी . सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के रैक यार्ड पर एफसीआइ व बेयर हाउस का खाद्यान्न आया है. पंजाब से 42 बोगी यानी 51 हजार 500 बोरा चावल आया है. इसकी पुष्टि माल अधीक्षक एकनाथ झा ने की है. इधर, एक बार फिर माल गाड़ी से खाद्यान्न अनलोड करने में विलंब हुई है. इसको लेकर रेलवे ने एफसीआइ पर 25200 रुपये का आर्थिक दंड लगाया है. श्री झा ने बताया कि एक रैक खाद्यान्न को लोड व अनलोड करने के लिए रेलवे 17 घंटा का समय देती है. इस खाद्यान्न को अनलोड करने में 21 घंटा का समय लगा है. चार घंटा अधिक समय लेने को लेकर ही उक्त आर्थिक दंड लगाया गया है.