स्थापना दिवस को यादगार बनाने की तैयारी शुरू
— 11 व 12 दिसंबर को मनाया जायेगा जिला स्थापना दिवस — कार्यक्रम की सफलता को नौ समितियों का गठन डुमरा . 43 वें जिला स्थापना दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है. समारोह को यादगार बनाने के लिये कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सभी कार्यक्रम निर्धारित अवधि में सुव्यवस्थित ढ़ंग […]
— 11 व 12 दिसंबर को मनाया जायेगा जिला स्थापना दिवस — कार्यक्रम की सफलता को नौ समितियों का गठन डुमरा . 43 वें जिला स्थापना दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है. समारोह को यादगार बनाने के लिये कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सभी कार्यक्रम निर्धारित अवधि में सुव्यवस्थित ढ़ंग से सफलतापूर्वक संपन्न हो, इसके लिये डीएम ने अलग-अलग नौ समितियों का गठन किया है. डीएम डा. प्रतिमा ने बताया कि 11-12 दिसंबर को आयोजित होनेवाली दो दिवसीय कार्यक्रम में जन कल्याणकारी योजनाओं व स्थानीय कलाओं का एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का भी आयोजन होगा. डीएम ने बताया कि आकर्षक जिला डायरी व स्मारिका का भी प्रकाशन होगा. — गठित समितियों के कार्य समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये अपर समाहर्ता डीएन मंडल की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है. जबकि आय-व्यय संधारण समिति के नोडल पदाधिकारी के रूप में डीडीसी रमाशंकर सिंह को नामित किया गया है.साथ ही डीडीसी को विकासात्मक प्रदर्शनी, स्मारिका प्रकाशन समित, खेलकूद समिति, स्वागत समिति का भी नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं आवासन, खान-पान व साफ-सफाई समिति का नोडल अधिकारी एसी श्री मंडल को बनाया गया है, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के नोडल अधिकारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच पारसनाथ सिंह को बनाया गया है. वहीं कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था समिति की जिम्मेवारी एसडीओ राजीव कुमार व डीएसपी मिथिलानंद उपाध्याय को सौंपी गयी है.