कृषि यंत्र मेला से किसान उठा रहे लाभ
फोटो नंबर- 14 मेला का उद्घाटन करते अधिकारी व 15 यंत्रों की खरीदारी करते किसान शिवहर . समाहरणालय मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का शुभारंभ नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने फीता कर किया. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा साजिद हुसैन, अनुमंडल कृषि […]
फोटो नंबर- 14 मेला का उद्घाटन करते अधिकारी व 15 यंत्रों की खरीदारी करते किसान शिवहर . समाहरणालय मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का शुभारंभ नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने फीता कर किया. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा साजिद हुसैन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, आत्मा के परियोजना निदेशक मो शकील अख्तर अंसारी, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि रणा रणधीर सिंह चौहान समेत सभी बीएओ व कृषि समन्वयक मौजूद थे. इस दौरान मेला में किसानों की काफी भीड़ देखी गयी.– मेला में बिका कृषि यंत्र कृषि यांत्रिक मेला में सिंचाई पाइप- 19 की बिक्री हुई तो सात रोटावेटर, तीन डिसखैरो, तीन कल्टीवेटर, चार पंपसेट, चार ट्रैक्टर, 11 मैप सेट व 15 चारा मशीन की बिक्री हुई.