परसौनी डाका कांड में दो गिरफ्तार

फोटो-29 प्रेस कांफ्रेंस में एसपी व एएसपीसीतामढ़ी . एसपी द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने रविवार की रात परसौनी थाना के कोरा हरवंश गांव में डीलर युगेश्वर महतो के घर हुई डकैती में शामिल दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसपी नवल किशोर सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अपर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:03 PM

फोटो-29 प्रेस कांफ्रेंस में एसपी व एएसपीसीतामढ़ी . एसपी द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने रविवार की रात परसौनी थाना के कोरा हरवंश गांव में डीलर युगेश्वर महतो के घर हुई डकैती में शामिल दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसपी नवल किशोर सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन कर छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में तकनीकी सर्विलांस के आधार पर वृंदावन गांव निवासी दुखी सहनी के पुत्र मोदी सहनी एवं वामदेव सहनी के पुत्र दिनेश सहनी को गिरफ्तार किया गया है. डाका कांड में लूटा गया मोबाइल हैंडसेट इनके द्वारा प्रयोग किया गया. दोनों अपराधियों ने उक्त डाका कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. इनके द्वारा पूछताछ में घटनास्थल एवं घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गयी है. पूछताछ में अपने सात-आठ साथियों के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में परसौनी थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक ललन सिंह सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version