सुरक्षा व सम्मान को शौचालय आवश्यक
फोटो नंबर- 1 बैठक में जिला समन्वयक व अन्य — शौचालय निर्माण के लिए जागरूकता रैली 29 को शिवहर : जिले के कुशहर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर जिला जल व स्वच्छता समिति के समन्वयक कुमार मंगलम सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. समन्वयक श्री सिंह ने कहा कि सड़क व […]
फोटो नंबर- 1 बैठक में जिला समन्वयक व अन्य — शौचालय निर्माण के लिए जागरूकता रैली 29 को शिवहर : जिले के कुशहर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर जिला जल व स्वच्छता समिति के समन्वयक कुमार मंगलम सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. समन्वयक श्री सिंह ने कहा कि सड़क व खुले में शौच करने की प्रथा को समाप्त करने के लिए 29 नवंबर को स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली जायेगी. इस कार्यक्रम मेंं डीएम, डीडीसी व डीइओ समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. बताया कि खास कर महादलित टोला के लोगों को चौक स्थित पुल के समीप सड़कों पर शौच न करने की सलाह दी जायेगी. साथ ही खुले में शौच से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया जायेगा. उन्हें बताया जायेगा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य, महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराना जरूरी है. मौके पर प्रखंड प्रमुख उमेश पासवान, पैक्स अध्यक्ष साहेब राय, सियावर झा, फुलगेन राय, डा वीरेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार साह व सुरेंद्र सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.